Sunday, 10 July 2016

कोशिश...


हम अक्सर अपनी असफलता से हताश होकर बैठ जाते हैं और कोशिश करना ही छोड़ देते हैं।
जबकि हमें हारकर बैठने के बजाए उठकर फिर से कोशिश करनी चाहिए।

एक चिड़ियाँ जब अपना घोंसला बनाती है तो उसके सामने कई परेशानियां होती हैं। तेज़ हवा का झोंका, तेज बारिश, तेज धुप ये सभी चिड़ियाँ की हिम्मत को तोड़ देती हैं और उसको असफलता की ओर धक्का दे देती हैं। लेकिन चिड़ियाँ हार नहीं मानती वो हर असफलता के बाद फिर से उठ खड़ी होती है और फिर से खुद को तैयार कर एक नयी कोशिश करती है।
और ये कोशिश तबतक चलती है जब तक चिरियाँ का लक्ष्य पूरा नहीं हो जाता ।
अंततः सभी मुश्किलों को चिड़ियाँ के हौसले के आगे नतमस्तक होना पड़ता है और चिड़ियाँ सफल होती है।
अगर वो हार के बैठ जाती तो कभी भी अपना आशियाना नहीं बना पाती।
हम सभी को चिड़ियाँ के हौसले से सीख लेनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment